SHIVPURI NEWS- SDM ने मामले को कसा तो निकल आया 6 करोड़ 37 लाख का राशन वितरण में घोटाला

NEWS ROOM
संजीव जाट बदरवास।
कोरोना के संक्रमण काल में वर्ष 2020 में कोलारस और बदरवास की उचित मूल्य की दुकानों से 30 हजार क्विंटल गेहूं गायब होने का मामला सामने आया है। समर्थन मूल्य से देखे तो एक क्विंटल गेहूं की कीमत 2125 रुपए है इस हिसाब से 6 करोड़ 37 लाख का गेहूं गायब हुआ है। यह गेंहू स्टॉक से गायब पाए जाने पर कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

जब गायब गेहूं की रिकबरी के लिए पत्राचार किया गया तो 21 कंट्रोल संचालको ने लिखित में दिया कि इस बार हम गेहूं नही उठाऐगे। बाजार से खरीदकर राशन का वितरण करेगें। वही कंट्रोल संचालकों का कहना हैं कि कोरोना काल में पीएसओ मशीन में रिकॉर्ड में से गेहूं कम नही किया है।

कोलारस विधानसभा के उचित मूल्य की दुकानों पर विगत 2 वर्ष से लगातार खदान विभाग के द्वारा निकल रही रिकवरी को लेकर लगातार मांग की जा रही थी लेकिन इनके रिकवरी देने से लगातार इनकार के चलते सेल्समैन द्धारा कहा जा रहा था कि कोरोना के समय ऑफलाइन जो आवंटन वितरण किया गया था वह हमारी पीएसओ की मशीनों में कम नहीं हुआ इसके चलते हम पर रिकवरी निकल रही थी।

कोलारस एसडीएम के द्वारा उस समय का रिकॉर्ड भी मांगा तो उक्त रिकॉर्ड देने में भी असमर्थता जताई गई अब हालात यह बनेगी बदरवास एवं कोलारस दुकानों पर जो इस माह का राशन का आवंटन वितरण किया जाना था उक्त आवंटन को लेकर सेल्समैन के द्वारा लिखित में कॉल अनुविभागीय अधिकारी को दिया है कि हम पर रिकवरी के चलते उक्त आवंटन उसमें काट लिया जाए और इस माह का आवंटन हमारे द्वारा नहीं उठाया जाएगा

रिकवरी के चलते सेल्समैन ने आवंटन लेने से किया इनकार

बदरवास एव कोलारस में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न स्टॉक की पूर्ति के लिए दुकानों के सेल्समैन के द्वारा लिखित में दिया है कि वह इस माह का राशन हमारे ऊपर निकल रही रिकबरी में समायोजित कर लिया जाए। उपरोक्त विषयांर्गत लेख है कि अनुभाग कोलारस अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की 21 दुकानों के विक्रेताओं द्वारा अवगत कराया गया है कि दुकान पर आगामी माह के लिए अतिरिक्त आबंटन की आवश्यकता नहीं है।

यह किया SDM ने
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी यह जांच करें की वितरण हेतु पीओएस मशीन अनुसार दुकान पर स्टॉक उपलब्ध है या नहीं उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन करते हुए मौके के छायाचित्र एवं वीडियोग्राफी बनाकर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। यह सुनिश्चित करे कि दंडात्मक कार्यवाही से बचने के लिए तो विक्रेताओं द्वारा अतिरिक्त आवंटन नहीं लेने हेतु जानकारी प्रस्तुत की है। पीओएस मशीन अनुसार दुकान पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करे। कार्यवाही का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।

चार सदस्यीय दल के समक्ष होगा राशन वितरण
कोलारस अनुविभागीय अधिकारी मोती लाल अहिरवार के द्वारा बदरवास एवं कोलारस की उचित मूल्य दुकानों पर इस बार जो राशन वितरण किया जाएगा वह चार सदस्य दल के समक्ष किया जाएगा क्योंकि सभी सेल्समैन ओके द्वारा इस बार लिखित में दिया है कि वह उनकी दुकानों पर निकल रही रिकबरी के चलते आवंटन नही उठाया जाएगा इसके चलते बाजारों से खरीदकर उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण किया जाएगा कही इसमें गड़बड़ी ना हो इस उद्देश्य से यह दल बनाया गया है।

केंद्रीय मंत्री से मिले थे सेल्समैन
विगत दिनों गुना शिवपुरी के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष कोलारस एवं बदरवास के सेल्समैन ने भी मांग रखी थी कि उनके द्वारा जो कोरोना के समय बगैर मशीन के राशन वितरण किया था वह उनकी मशीनों में काम नहीं किया गया इसके चलते उन पर रिकवरी निकल रही है इसको कम करने की मांग सेल्समैन ओके प्रतिनिधि मंडल के द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर की गई थी।