शिवपुरी। ग्वालियर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के पास में कार्यालय शा.कन्या शिक्षा परिसर एक शासकीय आवासीय विद्यालय है जिसमें कक्षा 06 वीं से 12वीं तक की अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं को आवासीय अध्ययन की सुविधा प्रदान की जाती है। कार्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ 20 जून तक उपस्थित हो सकते है।
उक्त विद्यालय में आवासीय अध्ययनरत छात्राओं के लिए आवश्यक सुविधाए उपलब्ध है। जिसमें छात्राओं को भोजन, आवास की फ्री सुविधा प्रदान की जाती है। छात्राओं को गणवेश की फ्री सुविधा प्रदान की जाती है। छात्राओं के लिए नवनिर्मित कवर्ड कैंपस है जिसमें खेल मैदान की सुविधा प्रदान है। सत्र 2023-24 में विद्यालय में कक्षा 7, 8, 9 एवं 11वीं (बायो, मैथ, कॉमर्स) में रिक्त सीटों के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति वर्ग कि छात्राओं को प्रवेश हेतु प्रवेश की प्रक्रिया प्रचलन में हैं।
प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि बालिका के प्रवेश आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालय में संपर्क करें। कक्षा 11 वीं में प्रवेश कक्षा 10 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के मेरिट के आधार पर दिया जायेगा एवं अन्य कक्षाओं के लिए प्राप्त आवेदनों की परीक्षा आयोजित की जाएगी एवं प्राप्त परिणाम के विरुद्ध रिक्त सीट मेरिट क्रम में भरी जाएगी।
कार्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हो, जिसकी अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। आवश्यक दस्तावेजों में पिछले विद्यालय का शाला त्याग प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की अंकसूची छायाप्रति, छात्रा के तीन फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आई.डी. की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र बालिका या माता-पिता का, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र बालिका या माता-पिता का, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर शामिल है।