SHIVPURI NEWS- गीता पब्लिक स्कूल में Playgroup से 12th के एडमिशन प्रारंभ, पढ़िए क्या है विशेषता

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गीता पब्लिक स्कूल में वर्तमान सत्र 2023-24 में CBSE व MP बोर्ड इंग्लिश व हिंदी माध्यम से Playgroup से 12th के एडमिशन प्रारंभ हो चुके है। जिसमें विद्यार्थी हिस्ट्री, ज्योग्राफी इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, अकाउंट्स, बायोलॉजी , मैथ्स , फिजिक्स, केमिस्ट्री, फिजिकल एजुकेशन , क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर,एनिमल हसबेंडरी एंड पोल्ट्री फार्मिंग, एलिमेंट्स ऑफ साइंस एंड मैथ्स इन एग्रीकल्चर विषयों का चुनाव कर सकते हैं।

यदि 10 विद्यार्थियों का ग्रुप CBSE द्वारा दिए गए विषयों में से किसी विषय का चुनाव करना चाहता है तो कर सकता है। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को कोडिंग ऐप की फ्री सुविधा विद्यालय की तरफ से दी जाएगी। जिसके माध्यम से विद्यार्थी कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स सीख सकते हैं और स्कूल की रोबोटिक लैब में उसकी प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।

गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा विषय को चुनने का स्वर्णिम अवसर दे रहा है। विद्यार्थी अपनी पसंद के विषय का चुनाव कर सकते हैं । जिसमें परसेंटेज की बाध्यता को नहीं रखा गया है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार पहले परसेंटेज के अनुसार विद्यार्थी के सब्जेक्ट सिलेक्शन का क्राइटेरिया था जिससे कुछ विद्यार्थियों को अपनी पसंद का विषय नहीं मिल पाता था जिससे वे निराश हो जाते थे।

अब इस कसौटी को ना रखते हुए विद्यार्थी अपनी रूचि के विषय को चुन सकता है। स्कूल प्रबंधन का मानना है कि यदि दसवीं के रिजल्ट में विद्यार्थी किसी कारण से किसी विषय में कम अंक हासिल करता है तो इसका बिल्कुल मतलब नहीं है कि वह आगे भी विषय में कमजोर रहेगा।

हर विद्यार्थी की सीखने की चाह किसी भी कक्षा में उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है और यदि आपकी उस विषय में रुचि है तो आप मेहनत करने से पीछे नही हटते। ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें विद्यार्थी दसवीं में एक एवरेज स्टूडेंट रहा किंतु 12th में उसने अच्छी परसेंटेज बनाई। इस को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने विषय के चुनाव में परसेंटेज की बाध्यता को समाप्त कर विद्यार्थी की रुचि को सर्वोपरि माना।