SHIVPURI NEWS- गांव के सभी हैंड पंप खराब, सिर पर पीने का पानी लाने को मजबूर ग्रामीण- नही सुन रही PHE

Bhopal Samachar
सोनू सैन अमोला। करैरा जनपद के नया अमोला में लोग भीषण गर्मी के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं ऊपर से पीने का पानी भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है यहां शासन की ओर से लगाए गए हैंडपंप लगभग लगभग खराब पड़े हुए हैं अमोला क्रमांक 1,2,3,4 मैं अधिकतर हैंडपंप खराब है।

जनपद सदस्य मोनू परिहार ने बताया की अमोला कॉलोनी में हैंडपंप खराब हो चुके है। खराब हुए हैंडपंप में क्रमांक 2 में पाल मोहल्ला,जाटव मोहल्ला क्रमांक 3 में आदिवासी बस्ती क्रमांक 4 में स्कूल ब काली माता मंदिर वाले हैंडपंप खराब है। पीएचई के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी आज तक हेड पंपों की मरम्मत नही हो पाई है। फिलहाल ग्रामीण खेतों के लगे बोरो पर सिर पर पानी ढोने को मजबूर है वही अगर लाइट चली जाती है जल संकट अधिक बढ जाता है।

शासन द्वारा लाखों रुपए की नल जल योजना अमोला वासियों को दी गई थी जो आज तक अपने चालू होने का इंतजार कर रही है नल जल योजना के लिए बनाई गई पानी की टंकी अब पूरी तरह से खराब हो गई है पर नल जल योजना का लाभ आज तक ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है विस्थापित किए गए अमोला को सिरसौद पंचायत में जोड़कर जो सिरसौद पंचायत का जो विकास किया गया है विस्थापितो को बो अभी श्राप साबित हो रहा है यहां पर लोग पानी के पानी के लिए भी नजर आ रहे है।

इनका कहना है
मुझे लोगो ने मौके पर बुलाया था मैंने देखा कि लोग पीने के पानी को परेशान है और पूरी कालोनी में 8 हैण्ड पंप खराब है मेने अधिकारी से बात की है।
मोनू परिहार जनपद सदस्य सिरसौद

कितने हैण्ड पंप खराब है इतने नहीं हो सकते इतना कहने पर फोन काट दिया
अतर सिंह लोधी सिरसौद सरपंच