SHIVPURI NEWS- PHE की टंकी तोडते-तोडते मर गया पांच बेटियों और 1 बेटे का मजदूर बाप:रोटी का सवाल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी के पिछोर जनपद की नांद पंचायत से मिल रही है कि नांद पंचायत मे एक सरकारी टंकी के भरभरा कर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। यह टंकी जरजर हालत में थी और इस पानी की टंकी को डिस्पोजल किया जा रहा था। पीएचई विभाग ने इस टंकी को तोडने का काम ठेकेदार को दिया था, इस जर्जर पानी टंकी को तोडते समय टंकी का एक हिस्सा भरभरा गिर गया और इस टंकी के मलबे में यह मजदूर गंभीर घायल हो गया। इलाज मिलने से पूर्व ही इस मजदूर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नांद पंचायत में कई फीट ऊंची पानी की टंकी थी। टंकी जर्जर हो चुकी थी इसी के चलते पीएचई विभाग ठेकेदार के माध्यम से टंकी को छुड़वाने का काम किया जा रहा था। आज दोपहर कुछ मजदूर टंकी का तोड़ने का काम कर रहे थे। इसी दौरान टंकी का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया।

इस घटना में खनियाधाना थाना क्षेत्र के हनुमानखेड़ा गांव का रहने वाला रतिराम लोधी उम्र 32 साल पुत्र हरनाम लोधी मजदूर टंकी के मलबे में दब गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर रतिराम लोधी को पिछोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बता दें कि रतिराम लोधी के पांच बेटियां और एक बेटा है।