SHIVPURI NEWS- नाथद्धारे बैजनाथ: PCC कार्यालय पहुंचकर अपने समर्थको की साथ घर वापसी, यह कहा यादव नेता ने

Bhopal Samachar
शिवपुरी। चुनावी समर में दल बदल की राजनीति शुरू हो चुकी है। सिंधिया समर्थक माने जाने वाले कोलारस विधानसभा में अपनी अच्छी खासी राजनीतिक पकड़ रखने वाले सिंधिया का हाथ थाम भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने आज नाथ के द्धारे पहुंच कर अपनी 1 हजार समर्थको के साथ भोपाल में पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस में घर वापसी की है।

मप्र कांग्रेस चीफ पूर्व सीएम कमलनाथ ने बैजनाथ को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह,अरुण यादव,जयवर्धन भी मौजूद थे। बैजनाथ ने मंच से बोलते हुए कहा की मैं तीन साल से बीजेपी में अपना मान सम्मान खो चुका था। घूटन की जिंदगी जी रहा था। इसलिए आज पुन:में अपने पार्टी में वापस आया हूं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में मेरे पैतृक संबंध रहे है। मेरे पिता स्व.भीकम सिंह भी कांग्रेस में रहे और अब मैं पूरे समर्थन के साथ कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं।

बैजनाथ कोलारस से लड़ सकते है। चुनाव

आज कांग्रेस में शामिल हुए बैजनाथ सिंह यादव ने स्पष्ट कर दिया की वो आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से कोलारस विधानसभा से चुनावी मैदान में उतर सकते है। क्योंकि उनके इरादे से यह साफ जाहिर हो रहा है। की वो कांग्रेस में इसलिए गए है।

आज सुबह रखना हुआ था बैजनाथ का काफिला
आज सुबह बदरवास से बैजनाथ यादव का 150 वाहनों का काफिला रवाना हुआ था। गुना शिवपुरी क्षेत्र को सिंधिया का गढ़ माना जाता है। बैजनाथ यादव का सिंधिया का हाथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामना सिंधिया की प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है,चुनावी बेला में टिकट की चाह में कई नेता घर वापसी कर सकते है।