शिवपुरी। शिवपुरी शहर की प्रसिद्ध नालंदा अकादमी के स्टूडेंट राजवीर सिंह गौर पुत्र प्रीतम सिंह गौर, डिप्टी रेंजर का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 का 9 जून को शाम को आए रिजल्ट में चयन हुआ हैं। नालंदा के डायरेक्टर अक्षत बंसल ने बताया कि प्रिय विद्यार्थी राजवीर का चयन अधीनस्थ लेखा सेवा में हुआ हैं जो नालंदा और शिवपुरी के लिए गर्व की बात हैं।
नालंदा के ब्रांच हेड सुनील सोले सर ने बताया कि ये कोरोना के बाद आया mppsc का पहला रिजल्ट हैं और राजवीर का सिलेक्शन mppsc की तैयारी कर रहे अन्य अभ्यर्थियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा। राजवीर का कहना है कि उसे 2022 की पीएससी का इंतजार हैl जिन्हें फाइट कर डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना वह देखते हैं
असिस्टेंट डायरेक्टर एजुकेशन बने यश
बदरवास व्यवसायी सतीश जैन के बेटे यश ने 2019 में परीक्षा दी और वह सफल रहे। लेकिन परिणाम जारी नहीं हुआ। 2020 की पीएससी का परिणाम पक्ष में रहा, जिसमें उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर एजुकेशन बनने में सफलता हासिल हुई है। फिलहाल यश का लक्ष्य आगामी पीएससी फाइट करना है जिसके लिए वह 2019 के साथ 2021 और 22 की पीएससी की मेन परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, ताकि डिप्टी कलेक्टर बन सकें।
वाणिज्य कर अधिकारी बने प्रदीप गौतम
पीएससी फाइट कर वाणिज्य कर अधिकारी बने कृषक वीरेंद्र गौतम के बेटे प्रदीप गौतम ने बताया वह पुलिस सेवा में आरक्षक था। 2020 की पीएससी में उसने फोकस किया और सफलता मिल गई। 2019 की परीक्षा में उसका प्री में हो गया था लेकिन मेंस में वह रह गए। उन्होंने मेंस के पैटर्न को जाना सफलता तक पहुंचे। अब उनका लक्ष्य 2021-22 के परिणाम पर है, ताकि उसे फाइट कर वह डिप्टी कलेक्टर बन सके।
नायब तहसीलदार बन गई हिमांशी गुप्ता
दिनारा की रहने वाले व्यवसायी रवि गुप्ता की पुत्री हिमांशु गुप्ता ने बताया पहली बार पीएससी परीक्षा उन्होंने 2019 में दी थी, जिसके परिणाम का इंतजार हैl 2020 में हुई पीएससी परीक्षा के दौरान फिर से सफलता मिली, और नायब तहसीलदार बन गईl मेरा लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर बनना है, इसलिए 2019 के रिजल्ट का इंतजार है, और फिर 2021 और 22 की पीएससी भी दी हैl इसलिए इनकी तैयारी पर और अधिक फोकस करूंगीl