शिवपुरी। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार शिवपुरी जिला परियोजना समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा गत दिवस सरस्वती शिशु मंदिर में शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्राध्यापक तथा हेडमास्टरो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान डीपीसी अशोक त्रिपाठी द्वारा पिछोर में कुल 10 जन शिक्षा केंद्रों में 350 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शाला प्रभारियों की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय खुलने से पूर्व सभी शाला प्रभारी स्कूलों की मूलभूत सुविधाएं जैसे रंगाई पुताई, साफ सफाई सहित स्कूल संचालित से पूर्व की सभी तैयारियां पूर्ण करें, शौचालय की साफ सफाई हमेशा होनी चाहिए। पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करें, जो भी बच्चे शाला त्यागी हैं बीच में पड़ना छोड़ दिया उन बच्चों को शाला में प्रवेश कराएं। कोई बच्चा स्कूल से प्रवेश से वंचित ना हो, पुस्तको का वितरण भी प्रवेश के साथ ही किया जाए।
उन्होंने कहा कि कक्षा पांच एवं आठवीं कि पुनः परीक्षा के लिए बच्चों की क्लास लगा कर तैयारी कराई जाए। गणवेश एवं साइकिल वितरण में जो छात्र पात्र हो उनकी सूची समय पर तैयार की जाए, ताकि इसका लाभ समय पर मिल सके। समीक्षा बैठक का कार्यक्रम दो पालियों में रखा गया जिसमें प्रथम पाली में पांच जनशिक्षा केंद्र पिछोर बालक उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या उच्च. मा. वि.करारखेड़ा, बामौर, मलावनी तथा समय 10 बजे से 11.30 तथा द्वितीय पाली में बीरा, पडोरा,खोड़, भौँती मनपुरा, जिसका समय 12 बजे से 01.30 बजे तक रखा गया।
समीक्षा बैठक में अरविन्द झा समर कैंप डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर, रामकिशोर सोनी प्रभारी बीआरसीसी, सुरेश शर्मा बीएसी, रामरतन सगर बीएसी, अनिल श्रीवास्तव प्रभारी बीएसी, सुधीर लिटोरिया तथा अनूप गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीएसी सुरेश शर्मा द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन प्रभारी बीआरसीसी रामकिशोर सोनी द्वारा किया गया।