कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग की लुकवासा चौकी सीमा से अपहत्त नाबालिग को पुलिस ने गुना रेलवे स्टेशन से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया है। इसलिए सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेजने के ओदश कर दिए है। किशोरी अपने परिजनों के साथ क्यो नही जाना चाहती है अभी यह रहस्य है,सीडब्लूसी नाबालिग की काउंसलिंग कर यह जानने का प्रयास करेगी कि वह अपने परिजनों के पास क्यों नही जाना चाहती है।
जानकारी के अनुसार ग्राम लुकवासा निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी 15 मई की रात अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने मामले की शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज करवाई। किशोरी की हर संभव स्थान पर तलाश की गई परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा । लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा के अनुसार इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि लड़की गुना रेलवे स्टेशन पर है। पुलिस ने गुना से बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार किशोरी ने बताया कि वह मथुरा-वृंदावन गई थी। एक महीने से वहीं मंदिर पर रह रही थी, जो खाना प्रसाद के रूप में मिलता था वह खा लेती थी। घर वालों की याद आई तो लौट कर आ गई और गुना उतर गई। हालांकि खास बात यह है कि जो पीड़िता घर वालों की याद आने पर लौट कर आई थी उसने न्यायालय में अपने स्वजनों के साथ घर जाने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने पीड़िता को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया, वहां भी पीड़िता ने परिजनो के साथ जाने से इंकार कर दिया । अंततः पुलिस ने उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया। पीड़िता के परिजनो के अनुसार वह घर में मकान की छत डलवाने के लिए रखे हुए 34 हजार रुपये, एक मंगलसूत्र और पायलें लेकर गई थी, उनके बारे में कोई पता नहीं चला है।