भोपाल। सीआरपीएफ जवान की नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं लग सकी है। रात को वह अपनी मां और बहनों के साथ खाना खाने के बाद सोई थी। तड़के दूसरे कमरे में उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। यह घटना उपनगर ग्वालियर की है। मृतक बेटी का पिता की पोस्टिंग शिवपुरी जिले में है।
सीएसपी ग्वालियर सर्किल संदीप मालवीय ने बताया कि उपनगर ग्वालियर स्थित शील नगर इलाके में रहने वाले राजेंद्र सिंह सीआरपीएफ में आरक्षक हैं। उनकी पोस्टिंग अभी शिवपुरी में है। वह ड्यूटी पर थे। ग्वालियर में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा रहते हैं। रात को सभी लोगों ने साथ में खाना खाया, इसके बाद सोने के लिए चले गए।
जब सभी गहरी नींद में चले गए, तभी 14 वर्षीय बेटी वैष्णवी सिंह जागी और दूसरे कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा बनाकर रोशनदान पर बांधा, इसके बाद फांसी लगा ली। सुबह करीब 5 बजे जब स्वजनों की नींद खुली, तब किशोरी को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो किशोरी की मां बेसुध हो गई। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।