SHIVPURI NEWS- शहर की हेल्थ सुधारने के लिए CMO का साइकिल से शहर भ्रमण, तीन भागों में बांटा शहर, पढ़िए अपडेट स्टोरी

NEWS ROOM
शिवपुरी। 
शिवपुरी शहर को स्वच्छता की रेटिंग में ऊपर लाने के लिए नगर पालिका ने तीन एच ओ (हैल्थ ऑफिसर) तैनात करते हुए प्रत्येक को 13-13 वार्ड की जिम्मेदारी दे दी गई। प्रत्येक वार्ड में स्थित पार्क व कॉलोनियों की नालियों की साफ-सफाई की मॉनिटरिंग करेंगे। शनिवार को एक एचओ ने जब सीएमओ बंगले के पास स्थित पार्क को देखा तो उसमें गंदगी का अंबार मिला ।

गौरतलब है कि शिवपुरी शहर में 39 वार्ड हैं, जिनकी मॉनिटरिंग करने के लिए अभी तक दो एचओ हुआ करते थे, लेकिन अब स्वच्छता का सर्वे होने से पूर्व शहर को स्वच्छ करने के लिए तीन एचओ को नियुक्त कर दिए, ताकि प्रत्येक अपने 13 वार्डों की बेहतर मॉनिटरिंग करके उसे स्वच्छ बनाएं।

इसी क्रम में शनिवार को वार्ड क्रमांक 1 से 13 तक की जिम्मेदारी संभाल रहे एचओ हरिवल्लभ चंदोरिया वार्ड 12 में स्थित तिकोनिया (मटका) पार्क को पार्षद सहित देखने पहुंचे। चूंकि इस पार्क के पास ही नपा सीएमओ का बंगला है, इसलिए एचओ ने इसका भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जब पार्क के अंदर नजर डाली तो एक कोने में कचरे का ढेर लगा हुआ था, जिसे देखकर लग रहा था कि पार्क में सफाई करके उसका कचरा वहीं पर डंप किया जा रहा है।

शहर की हैल्थ सुधारने सीएमओ का साइकिल पर भ्रमण
शहर की हैल्थ सुधारने के लिए नगर पालिका शिवुपरी सीएमओ केशव सिहं सगर साइकिल से शहर भ्रमण पर निकले। सीएमओ ने बताया कि साइकिल से चलने के कारण हर जगह नजर जाती है। सुबह मेरी बॉक भी हो रही है और आमजन से मिलना हो जाता है समस्या सामने आती है उसको सुधारने का प्रयास किया जा रहा हैं।

वही अब शहर की स्वच्छता रेटिंग की हेल्थ सुधारने के लिए शहर का स्वच्छ रखने के लिए शहर को तीन भागो में बांट दिया गया है। वही सुबह साइकिल से शहर भ्रमण करने से प्रतिदिन सफाई अभियान की निगरानी भी हो जाती है। जहां अनितिताए होती है वह तत्काल सुधार के निर्देश दिए जाते है।