करैरा। पुलिस थाना करैरा में पदस्थ एएसआई जितेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम टकटकी की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की थी कि मुझे अवैध रूप से थाने में रखा गया एवं पुलिस द्वारा मुझसे अभद्र व्यवहार किया गया। इसी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए एएसआई जितेंद्र यादव को सस्पेंड कर दिया है।