शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक महिला ने चूहे मारने के लिए मूंगफली के दाने में रखने वाली कीटनाशक दबा पी ली। बताया जा रहा हैं कि महिला दवा का ढक्कन मुंह से निकाल रही थी। ढक्कन निकालते समय महिला के मुंह में दवा अंदर चली गई, महिला 8 माह की गर्भवती भी हैं। उसके बाद महिला की बिगड़ती हालत के चलते परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहां महिला का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिमरा थाना खोड़ की रहने वाली कविता आदिवासी पत्नी वृंदावन आदिवासी ने चूहे मारने के लिए मूंगफली के दाने में घर में रखी पुरानी कीटनाशक दवा मिला कर घर में रखी थी। जिसके बाद कविता ने कीटनाशक दवा का बोतल का ढक्कन अपने मुंह से खोल दिया तभी अचानक बोतल मे से कीटनाशक दवा मुंह में अंदर चली गई, जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई।
बताया गया हैं कि कविता 8 महीने की गर्भवती हैं, जैसे ही परिजनों का पता चला कि कविता ने चूहे मारने के एवज में कीटनाशक दवा पी ली हैं, तो वह तुरंत ही उसे जिला अस्पताल लेकर आये और वहां उसका इलाज जारी हैं। कीटनाशक दवा का असर कविता के पेट में जो बच्चा हैं उस पर भी पड़ा हैं, लेकिन अब कविता की स्थिति पहले से ठीक हैं।