SHIVPURI NEWS- 8 साल के मासूम पर कुत्ते का हमला,पैर का मांस का टुकड़ा तक निकाल लिया: अस्पताल में भर्ती

Bhopal Samachar
नरवर। जिले की नरवर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 में निवास करने वाले बाथम परिवार में अपने मामा के यहां आए 8 साल के मासूम को आवारा कुत्ते ने काट लिया। इस हमले में मासूम का पैर जख्मी हो गया। इससे पूर्व यह आवारा कुत्ता कई बच्चो को अपना निशाना बना चुका है।

जानकारी के अनुसार नरवर के वार्ड न 13 बाथम मोहल्ले में अपने मामा के घर आया मासूम कुलदीप बाथम उम्र 8 वर्ष पुत्र धर्मदास बाथम भरत बाथम ने बताया की कुलदीप घर से सामान लेने घर के पास दुकान पर जा रहा था। तभी पीछे से एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में मासूम के पैर में बुरी तरह से काट लिया। आवारा कुत्ते ने मांस का तक खीच लिया।

परिजन आनन फानन में उसे नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है। आवारा कुत्ते अभी तक 4—5 बच्चों को अपना निशाना बना चुका है। वार्ड वासियों ने नगर परिषद में बैठे जिम्मेदारों एवं अध्यक्ष से इन आवारा कुत्तें को पकड़े की अपील की जिससे और कोई भी इनका शिकार न बन जाए।