SHIVPURI NEWS- 8वीं क्लास की स्टूडेंट दूसरी बार फरार हुई अपने BF के साथ, कल ही जेल से लौटा था प्रेमी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के फतेहपुर से मिल रही हैं जहां आज रात एक 17 वर्षीय नाबालिग अपने बीएफ के साथ फरार हो गई, बताया जा रहा हैं कि नाबालिग 15 दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके 5 दिन बाद पुलिस ने नाबालिग और उसके प्रेमी को पकड़कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया था,तथा बीएफ को जेल भेज दिया था, उसके बाद कल ही प्रेमी की जमानत हुई थी। उसके बाद आज रात में नाबालिग फिर से अपने प्रेमी के साथ भाग गई।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग का अफेयर प्रदीप चंदेल निवासी बदरवास हाल निवास फतेहपुर से चल रहा था, बताया जा रहा हैं कि प्रदीप 2 साल से फतेहपुर नाबालिग के घर के पास में ही रह रहा था, और मजदूरी का काम करता था। उसके बाद 8 क्लास का एग्जाम दे रही नाबालिग की कब प्रदीप से नैन मटक्का शुरू हुआ पता ही नहीं चला और फिर उसके कुछ दिन बाद नाबालिग के परिजनों को उसके अफेयर की सूचना लगी तो उन्होंने तो उन्होंने नाबालिग को बहुत समझाया, लेकिन नाबालिग नहीं मानी और 25 अप्रैल को प्रदीप चंदेल के साथ फरार हो गई, इसकी रिपोर्ट जब परिजनों ने थाने में की, तो पुलिस ने नाबालिग और उसके प्रेमी को झांसी के पास बालाजी से बरामद किया गया था। तथा पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। और प्रदीप चंदेल को जेल भिजवा दिया।

दूसरे कमरे में सो रही थी बेटी, हमें सोता हुआ छोड़ रात में भाग गई
बताया जा रहा हैं कि प्रदीप को जेल भेजने के बाद हमने अपनी बेटी को बहुत समझाया था कि बेटी अब कुछ गलत मत करना वरना हम किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे। तो नाबालिग ने कहा ठीक हैं, मैं कुछ भी गलत नहीं करूंगी। फिर उसके बाद कल 11 जून को प्रदीप जेल से छूटकर वापस आ गया था। उसी रात करीबर 2 से 3 बजे के बीच बेटी पास वाले कमरे में ही सो रही थी, अचानक रात में गायब हो गई। मैंने सुबह 5 बजे उठकर देखा तो वह गायब थी, उसके बाद हम फिर से थाने गये और रिपोर्ट दर्ज करवाई, उसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेश की तो लोकेशन ग्वालियर बता रही थी। और पुलिस बेटी और प्रदीप को ढूंढने में लगी हुई हैं।