SHIVPURI NEWS- जन्म शताब्दी वर्ष: माता के वीलवरा में होगा विशाल 7वां विशाल भंडारा, मुदगल का घर घर आमंत्रण

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सिंधिया राजवंश की राजमाता कैलाश वासी अम्मा महाराज विजयाराजे सिंधिया का जन्मशताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कई कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रमो के इसी क्रम में पोहरी विधानसभा में लगातार विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। शिवपुरी विधायक और प्रदेश की ताकतवर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रेरणा से भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप मुदगल पोहरी क्षेत्र में मानव सेवा और धर्म सेवा में अग्रसर होते हुए विशाल भंडारो का आयोजन करवा रहे है,अभी तक दिलीप मुदगल ने 6 विशाल भंडारे का आयोजन करा चुके है।

भंडारा के इसी क्रम सातवां भव्य विशाल भंडारा अंजनी मैया का मंदिर वीलवरा माता कुंअरपुर रोड पर दिनांक 20 जून 2023 मंगलवार को आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे के लिए टीम दिलीप मुदगल ने कमर कसते हुए भंडारे की तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप मुदगल पोहरी क्षेत्र के इमलिया,खलारा,बनेरा,जाफरपुर,वूडदा वालापुर,डोंगरपुर गांवो में घर घर जाकर संपर्क कर भंडारे में आमंत्रित करने का काम कर रहे है।

दिलीप मुदगल का कहना है कि यह सातवां विशाल भंडारा है इससे पूर्व पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 6 भंडारो का आयोजन किया जा चुका है सभी भडांरो में लाखों लोग प्रसादी ग्रहण करने पधारे थे। उम्मीद है कि इस भंडारे में भी लाखों लोग प्रसाद ग्रहण आएंगे,इसके लिए हम सभी तरह का प्रयास कर रहे है।