विवेक यादव। खबर करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे से मिल रही है कि गाम पंचायत दिनारा का वार्ड मेंबर ईस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए 70 फुट उंची पानी की टंकी पर चढ गया। वही उसके शराबी दोस्त उसकी रील बनाने लगे। यह रील मेंबर साहब ने बाकायदा अपने इंस्टा पर पोस्ट भी की है,लेकिन दिनारा के कस्बे के लोगों का कहना है कि इस प्रकार से जान की बाजी लगाकर रील वायरल होंगी तो टीऐजर की जान का खतरा बढ जाऐगा।
जानकारी के अनुसार हरवान पाल उम्र 42 साल निवासी सिद्धपुरा ग्राम पंचायत दिनारा का वार्ड मेंबर है। बीते रोज हरपाल और उसके दोस्तों ने सिद्धपुर में स्थित पानी की टंकी के नीचे बैठकर शराब का सेवन किया। उसके बाद हरपाल पानी की टंकी पर चढ गया और स्टंट करते हुए रील बनाने लगा। इस रील को उसके ही दोस्त ने शूट किया।
हरपाल रविवार के दिन भरी दोपहरी में 70 फुट पानी की टंकी पर शराब के नशे में चढ गया और पानी की टंकी की पर चढ गया और बोलने लगा गांव वालो में आ रहा हूं इस टंकी में पानी कम होने की वजह से पानी नही दे पा रहा हूं इसलिए मुझे कोई रोकना नही टोकना नही में आ रहा हूं यह डायलॉग बोलने के बाद नेताजी पानी की टंकी रेलिंग से झूलने लगा,अपने शरीर को हवा में लहराते हुए स्टंट करने लगा।
हरपाल ने नया मोबाइल खरीदा है इसलिए इंस्टा पर लाइक पाने के लिए उसने अपनी जिंदगी दाव पर लगा दी। इस वीडियो को उसने इंस्टा पर पोस्ट किया है। दिनारा के लोगों का कहना है कि अगर जिम्मेदार लोग ऐसे स्टंट करते हुए रील बनाएंगे तो छोटे छोटे बच्चे भी ऐसा करेंगे तो उनकी जान को खतरा है। इस रील के वायरल होने के बाद विवाद हुआ तो हरपाल ने यह पोस्ट डिलीट कर दी।