बामौरकलां। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बमोरी कला थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने वाले बामौरकलां चंदेरी रोड पर दो बाइक आमने सामने से टकरा गई।
इस घटना में एक बुर्जुग महिला की मौत हो गई वही दो लोग घायल हो गए। बामौरकलां थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक रनिया उम्र 70 साल पत्नी गोरेलाल जाटव निवासी चंदेरी की सड़क हादसे में सोमवार को मौत हो गई है।
रनिया अपनी बेटी जानकी बाई उम्र 52 साल निवासी बामौरकलां आई थी। सोमवार को बेटी जानकी और दामाद धुंधा जाटव के संग चंदेरी लौट रही थी। सोमवार की शाम 4 बजे विशुनपुरा तिराहा पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में रनिया की जान चली गई। जबकि बेटी जानकी व धुंधा जाटव घायल है।