SHIVPURI NEWS- भीषण गर्मी में कल जिले में नहीं आयेगी 6 घंटे लाइट, देखिए क्षेत्र

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछोर विकासखंड के 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भौंती के समस्त फीडरों पर बामोर डामरोन नवीन उपकेंद्र निर्माण होने के कारण 9 जून को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।

उक्त 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भौंती के समस्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक भौंती उपकेंद्र के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बंद रहेगी। इसके के साथ ही अवश्यकता पढ़ने पर समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।