पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थानांतर्गत कस्बे में प्राइवेट ट्यूशन पढने आई 6 साल की मासूम छात्रा के छेडछाड कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित शिक्षक भीम आर्मी का पदाधिकारी बताया जा रहा है,के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है
जानकारी के अनुसार भीम आर्मी का पदाधिकारी नवल चौधरी भौंती कस्बे में प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता है। इसी क्रम में उसके यहां कस्बे की एक छह साल की मासूम बच्ची ट्यूशन पढ़ने के लिए आती थी। शनिवार को आरोपित शिक्षक के घर में कोई नहीं था, वह बच्ची को अकेले में ट्यूशन पढ़ा रहा था। इसी दौरान उसने बच्ची को पकड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने बच्ची के स्वजनों की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जब आरोपित पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ तो भीम आर्मी के सदस्य और आरोपित की पत्नी थाने पहुंच गए और प्रदर्शन किया। आरोपित की पत्नी ने भी उसकी ओर से एक एफआईआर दर्ज कराने का दबाव बनाने का प्रयास किया।