SHIVPURI NEWS- शादी के नाम पर 50 हजार में बेची थी बेटी, अब फिर बेचना चाहता है- महिला बोली पति और बच्चों के साथ खुश हूं

NEWS ROOM
शिवपुरी।
बदरवास के ग्राम मदनपुर निवासी एक आदिवासी व्यक्ति ने ग्वालियर जिले की रहने वाली एक आदिवासी लड़की को पांच साल पहले शादी के नाम पर बेचा और अब एक बार फिर उसे बेचने की फिराक में है। महिला ने पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर पति और खुद की जान को खतरा बताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार बदरवास के ग्राम मदनपुर निवासी मटरू आदिवासी व उषा की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। उषा के अनुसार उसे गांव का मन्नू आदिवासी उसके पिता रामहेत के यहाँ से शादी कराने के नाम पर लेकर आया था।

इसके बाद उसकी मटरू से शादी करा दी, इसके एवज में मन्नू ने मटरू से 50 हजार रुपये भी ले लिए थे। बकौल उषा अब दोनों के यहां दो बच्चे हैं, दोनों खुशी-खुशी रह रहे हैं। इसके बावजूद मन्नू चाहता है कि उषा अपने पति मटरू को छोड़ दे तथा जहां वह उसे दोबारा बेचना चाह रहे हैं

बकोल उषा जब उसने मन्नू की इस बात का विरोध किया तो सीताराम, बद्री, किटोदा, चिंग्गा ने उसकी और उसके पति की मारपीट की। इसके अलावा उन्हें धमकी दी गई है कि अगर वह मटरू को छोड़ दूसरी शादी नहीं करेगी तो वह मटरू को और उसे मार कर फेंक देंगे।

पीड़िता के अनुसार उसने मामले की शिकायत बदरवास थाने में भी दर्ज कराई परंतु वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। इसी के चलते उसने कलेक्टर से खुद की व पति की जान की गुहार लगाई है। पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वह लोग उन्हें मार देंगे या फिर जबरन मुझे बेच देगें।