शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक और जहरीले पदार्थ का सेवन करने का मामला सामने आया है,बताया जा रहा हैं कि एक 40 वर्षीय महिला ने किसी अज्ञात कारण के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, परिजनों से पूछने पर उन्होंने कहा हमें पता नहीं है कि इसने जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया। परिजनों को जैसे ही पता चला तो वह महिला को तुरंत ही शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी चांदनी चौक पिछोर की रहने वाली कमला बाई पत्नी काशीराम कुशवाह उम्र 40 साल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हैं, वहीं परिजनों ने कमला की गंभीर हालत को देख शिवपुरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया हैं। परिजनों ने बताया कि 15 साल पहले कमला ने जहर का सेवन किया था। परिजनों से पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता इसने जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया हैं। महिला की हालत काफी गंभीर हैं।