शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम तरवली से है। जहां चार साल पहले पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को इंदार पुलिस ने सूचना पर मोहना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बलवीर जाटव पुत्र बिहारी जाटव निवासी ग्राम तरावली 8 मई 2019 को सत्यभान जाटव ने बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की थी लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका घटना घटित करने के बाद आरोपी पंजाब जाकर सिक्ख धर्म अपना कर वही रहने लगा था। जिससे पुलिस की पकड़ से दूर था। एसपी के द्वारा आरोपी पर 10 हजार की इनाम घोषित कर दिया था।
इंदार पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी मोहना में छिपकर एक मकान में रह रहा है। पुलिस को द्वारा आरोपी की घेराबंदी की गई तो उस पकड़ा कर उसके पास एक देशी कट्टा व 4 कारतूस बरामद किए बताया जा रहा है आरोपी सिख के भेष में मोहना में रहता था। जिससे की उसकी पहचान उजागर न हो सके पुलिस के द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।