शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी-झांसी हाईवे से मिल रही हैं जहां आज मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के जनसंपर्क की कार हाईवे पर बने गड्ढे से बचने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई 2 कर्मचारी सहित ड्राइवर घायल हो गए है। घायलों के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी विधायक और प्रदेश में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निज सहायक सचिव राजेंद्र शिवहरे और शिवपुरी सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय कप्तान यादव की बोलेरो कार सुरवाया थाना की सीमा में अमोला पुल के पहले हाईवे पर सड़क पर गड्ढे होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना मे ड्राइवर सहित 3 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जा रहा है कि राजेंद्र शिवहरे और कप्तान यादव मामूली रूप से घायल हुए है।