खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम कफार की है जहां एक आदिवासी परिवार के साथ अवैध रूप से शराब की दुकान संचालित करने वाले शराब माफिया के द्वारा निर्ममता से मारपीट की गई, पीड़ित परिवार के द्वारा जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने खनियाधाना थाने में पहुंचे तो वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। पीड़ित परिवार के द्वारा शिवपुरी एसपी से न्याय की गुहार लगाई, तब कहीं जाकर हरिजन थाने में मामला दर्ज हुआ।
जानकारी के अनुसार ग्राम कफार का रहने वाले चंदन आदिवासी ने बताया कि हमारे घर के पास ही कच्ची शराब की दुकान दस दिन पहले खोली गई। हमने दुकान खोलने से जब मना किया तो 11 जून की रात 10 बजे जितेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, बिजेंद्र ठाकुर व चाहत ठाकुर ने लाठी व बाइक की चेन से मेरे साथ मारपीट कर दी। जब यह सुनकर मेरी पत्नी व मेरा तीन 3 वर्ष के बेटे के साथ उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। और कहा अगर ज्यादा नेता बनने की कोशिश की तो तुझे और तेरे परिवार के साथ ऐसा करेंगे। कि तू सोच भी नहीं पायेगा।
इस घटना के संबंध में खनियाधाना थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई, खनियाधाना पुलिस के द्वारा मेरी कोई सुनवाई नहीं करते हुए, मुझे वहां से चलता कर दिया। जब इस संबंध में शिवपुरी एसपी रघुवंशी सिंह भदौरिया से गुहार लगाई तब कहीं जाकर एसपी के द्वारा हरिजन थाना पुलिस को उक्त आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। हरिजन थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।