कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने वाले मुढेरी गांव में निवास करने वाले एक ट्रैक्टर मालिक से बदरवास थाने के सीमा मे आने वाले गांव के रहने वाले लोग खेती के लिए किराए से ले गए थे। इस ट्रैक्टर को उन्होंने बेच दिया। इस मामले में इंदार थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने इस बेचे हुए ट्रैक्टर को आज जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंटू आदिवासी उम्र 33 साल निवासी पीरोंठ थाना इंदार ने थाने में आकर बताया कि मुन्ना आदिवासी निवासी मुड़ेरी थाना बदरवास और मोहर सिंह आदिवासी निवासी खरीला थाना रन्नोद खेती के काम के लिए किराए से मैसी ट्रैक्टर कीमत 6 लाख 75 हजार रुपए ले गया था। मोहर सिंह की नियत में खोट आ गया और ट्रैक्टर को बेच दिया। इदांर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 406, 34 आईपीसी कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना मे सामने आया कि आरोपीगण मुन्ना आदिवासी पुत्र लालू आदिवासी उम्र 22 साल निवासी मुड़ेरी थाना बदरवास, मोहरसिंह पुत्र प्रकाश आदिवासी उम्र 22 साल निवासी खरीला थाना रन्नौद के द्वारा फरियादी के ट्रैक्टर को आरोपी रामखिलाई पुत्र वीधाराम गुर्जर निवासी रूअर मैनाबसाई थाना सुमावली जिला मुरैना को 3 लाख रुपए में बेच दिया है।
एक लाख रुपए नकद प्राप्त कर दो लाख रुपए बाद में लेने की कहकर ट्रैक्टर उसके सुपुर्द कर देना पाया गया जिस पर से आरोपीगण मोहर सिंह आदिवासी, मुन्ना आदिवासी को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर आरोपी रामखिलाई गुर्जर से मैसी ट्रैक्टर कीमत 6 लाख 75 हजार रुपए का बरामद किया गया है। उक्त कार्यवाही में केएन शर्मा थाना प्रभारी इंदार, प्र आर 733 प्रदीप गुर्जर आर 199 आलोक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।