पोहरी। पोहरी के शासकीय महाविद्यालय के पास आदर्श सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा लोगो को रोजगार देने के साथ एवं ट्रेस्ट के विकास कार्य करने हेतु आज गोपाल कृष्ण पुरौणिक जी के नाम से दुकानों का निमार्ण कार्य का भूमिपूजन किया गया, यह निर्माण कार्य राधे कृष्णा कंपनी द्वारा किया गया।
सर्व प्रथम पंडित गोपाल कृष्ण पुरौणिक जी के चित्र पर फूला माला पहनाकर उनको नमन किया वही मौजूद अतिथियों को गोपाल कृष्ण पुराणिक जी का स्मृति चिन्ह भेट किया गया इस अवसर पर बरिष्ट पार्षद किशन सिहं तोमर आदर्श सेवा संघ के सदस्य कैलाश नारायण शर्मा, राधेश्याम दुबे, प्रदीप पुराणिक, अशोक पंडाजी, महेंद्र उपाध्याय, विवेक पालीवाल, धीरेंद्र वर्मा पार्षद नानौरा, शैलेंद्र शर्मा ,थाना प्रभारी पोहरी बलविंदर ढिल्लन,मुरारी लाल वर्मा, प्रकाश धाकड, प्रहलाद धामौरा, पप्पू सिठेले धर्मेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।