SHIVPURI NEWS- शहर में अब बिछने वाला है सड़कों का जाल, 34 सड़कों के टेंडर हुए री-कॉल, पढ़िए पूरी खबर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका सीमा में आने वाली 34 सड़कों को टेंडर पूर्व में हो चुके थे लेकिन बिलो रेट में जाने के कारण ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया था इस कारण नगर पालिका ने 34 सड़कों के टेंडर रिकॉल किए है। सीएमओ का कहना था कि चूंकि बिलो रेट के टेंडर डालने से किसी को रोका नहीं जा सकता, लेकिन अब नपा ने सड़क की क्वालिटी का सैंपल टेस्ट एवं समय अवधि में पूरा करने की शर्त को भी शामिल कर लिया है। जिसके चलते अब ठेकेदार बिलो रेट में टेंडर डालने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कम रेट में काम लेने के बाद क्वालिटी भी देनी होगी।

तीन CC सड़कों के भी हुए टेंडर
शहर में तीन सीसी सड़कों का भी टेंडर नगरपालिका ने कॉल किया है। 1.69 करोड़ की लागत से बनने वाली उक्त सीसी सड़कों में खेड़ापति हनुमान मंदिर से स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी, कल्लन शॉप से पीएसक्यू लाइन तथा फिजिकल थाना से गणेश मंदिर होते हुए मस्जिद तक की सीसी सड़क शामिल है।

अन्य सड़कों के भी करेंगे री-टेंडर
अभी हमने 34 सड़कों के री-टेंडर कर दिए हैं. जिसमें बेहतर क्वालिटी व टाइम लाइन में काम पूरा करने की शर्त रखी है। इससे बिलो रेट की उलझन भी दूर हो जाएगी। अभी शेष सड़कों की फाइलें मिलने के बाद उनका भी री- टेंडर करेंगे।
केशव सगर, सीएमओ नपा शिवपुरी

इन 12 सड़कों को है बनाने की तैयारी
अग्रसेन चौक से स्कूल तक की सड़क
गुरुद्वारा नीलगर चौराहा से
सुभाष चौक से इमामबाड़ा
विष्णु मंदिर से सुभाष चौक
लक्ष्मी निवास से कम्युनिटी हॉल
इमामबाड़ा
पंजाब बैंक बैंक बाया जल मंदिर
सुलभ कांप्लेक्स से आर्य समाज
सीएमओ कोठी से आनंदपुर ट्रस्ट
बिजली स्टेशन से कब्रिस्तान