शिवपुरी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस में शिवपुरी जिले में 25 हजार महिलाओं के खाते खोले हैं। डाक विभाग ने डीबीटी सक्रिय कराने का भी काम किया है, जिससे महिला हितग्राहियों के खाते में राशि जारी हो सके। लाडली बहना योजना में डाक विभाग द्वारा सबसे अधिक महिलाओं के खाते खोलकर शिवपुरी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है।
डाक विभाग संभाग गुना के अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि डाक विभाग के डिजिटल बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से शिवपुरी जिले में लाडली बहना योजना के तहत 25 हजार महिलाओं के खाते खोले हैं। शिवपुरी जिले में प्रदेश पहले स्थान पर रहा है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस प्रयास की सराहना की है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2018 में डिजिटल बैंक इंडिया, पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी। इसके अलावा तीन महीने विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 30 हजार खाते डाक विभाग ने खोले हैं।
इधर... अब हर गांव में लाड़ली बहना सेना, 21 जून तक गठन होगा, एक साल का रहेगा दायित्व लाडली बहना योजना के क्रम में अभी हर गांव में लाडली बहना सेना का गठन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास आयुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व सीडीपी को निर्देश दिए हैं कि हर गांव में लाड़ली बहना सेना का गठन 21 जून तक हर हालत में किया जाए।
लाड़ली बहना योजना की लाभान्वित महिलाएं ही लाड़ली बहना सेना में शामिल होंगी। 1500 से कम आबादी वाले गांव में लाडली बना सेना में 11 सदस्य एवं 1500 से अधिक आबादी पर 21 सदस्य लाड़ली बहना रहेंगी। सदस्यों की उम्र 23 से 60 साल रहेगी। हर लाड़ली बहना सेना में सर्व-सम्मति से प्रभारी एवं सह प्रभारी मनोनीत होंगी, जो एक साल तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी। एक सक्रिय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वयक की भूमिका में रहेगी।