SHIVPURI NEWS- बामौरकला में पेड़ फांसी पर मिला 22 साल का पवन- सुबह ही घर से गायब था

Bhopal Samachar
अतुल जैन @ बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बमोरी कला थाना सीमा में आने वाले गांव झलकुई में निवास करने वाले एक युवक महुआ के पेड पर टंगा मिला है। युवक मजदूरी करता था और शराब के नशे का आदी था,वह दारू के नशे में घर से गायब हो जाता था। बामौरकला पुलिस ने युवक की लाश को पीएम के लिए भेजते हुए इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

अमोल आदिवासी उम्र 37 निवासी गता झलकुई ने बमोरी कला थाने में आकर बताया कि 12 जून को सुबह में मजदूरी करने गया था। मैं घर पर मेरी पत्नी हल्की बाई तथा मेरा भाई पवन आदिवासी उम्र 22 साल और पवन की पत्नि प्रवेश बाई को छोड़कर गया था, मैं मजदूरी कर घर पर शाम 6 बजे लौटा था। मेरी पत्नी ने बताया कि पवन सुबह से घर पर नहीं है।

अमोल ने बताया कि पवन शराब पीने का आदी था वह कभी भी दिन ओर रात भर के लिए गायब हो जाता था। मैने अपने स्तर पर उसे तलाशने का प्रयास किया लेकिन वह नही मिला। इसके बाद में हमारी ही एक पुरानी बाखर घर जो खाली पड़ा था उसमें जाकर देखा तो पवन बाखर में स्थित महुआ के पेड़ पर रस्सी से टंगा हुआ मिला।

मैने मोहल्ला पडोस के लोगों को बुलाकर दिखाया तो सभी लोगो ने मेरे भाई को महुआ के पेड पर रस्सी से फांसी का फंदा गले मे लगाकर टंगा हुआ पाया, मैने व गांव वालो ने हिला डुलाकर देखा तो उसमें कोई हलचल नहीं हुई,इससे प्रतीत होता है कि उसकी मौत हो चुकी है। बामौरकला पुलिस ने घटनास्थल पर पवन की लाश को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से उतारा और पीएम के लिए भेजते हुए इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। पवन की दो साल पूर्व ही शादी हुई थी और उसका छ माह का एक बच्चा भी है।