करैरा। औद्योगिक क्षेत्र करैरा में उद्योग स्थापित करने के लिए प्लाट धारकों को प्लॉट आवंटित किए गए थे। आवंटित प्लाट का आधिपत्य दो वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो चुका है किंतु यहां व्यवसाय शुरू नहीं किया गया है। प्लाट लेकर दो वर्ष से अधिक समय तक वहां उद्योग नहीं लगाने वाले दो लोगों के आवंटन को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है।
प्रशासन ने विकास जैन के 600 वर्ग मीटर और प्रदीप कुमार जैन के 980 वर्ग मीटर के प्लाट का आवंटन निरस्त कर दिया है। इन दोनों को पूर्व में नोटिस देकर पूछा गया था कि अब तक यहां उद्योग स्थापित क्यों नहीं किया गया है।
इसके बाद भी दोनों प्लाट धारकों ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया जिसके बाद प्रशासन ने आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की है। इसके अलावा इनके द्वारा हर वर्ष दिया जाने वाला लीज रेंट और संधारण शुल्क भी जमा नहीं कराया गया था। नोटिस का जवाब नहीं देने पर प्रशासन ने यह माना कि इन दोनों की ही उद्योग स्थापित करने में कोई रुचि नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नियमानुसार आधिपत्य प्राप्ति से दो वर्ष की अवधि में उद्योग को पादन में आना चाहिए अन्यथा की स्थिति में आवंटन एवं लीज डीड करते हुए आवंटित भूखंड का आधिपत्य वापस लेने की कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही उद्योग विभाग ने अन्य प्लाट धारकों को भी सूचना पत्र दिए हैं कि वह शीघ्र उद्योग स्थापित करें।