खनियांधाना। खनियाधाना तहसील में पदस्थ दो बाबुओं को कलेक्टर ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर ने यह कार्रवाई सूखा राहत राशि वितरण में बाबुओं द्वारा अनियमितता करने पर एसडीएम की जांच रिपोर्ट पर की गई है। यहां बता दें कि दोनों बाबुओं पर पूर्व में ही धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हो चुका है, जो कि कोर्ट में विचाराधीन है।
जानकारी के मुताबिक सूखा राहत राशि घोटाले में तहसील में पदस्थ बाबू अजय सविता ने षड्यंत्र पूर्वक 298 किसानों की करीब 1 करोड़ 35 लाख की राशि बाबू अजीत राम कुसमी ने 298 किसानों की 33 लाख रुपए की राशि किसानों के खातों में न डालते हुए खुद के परिजनों व अन्य लोगों के, बैंक खातों में डालकर गबन किया था।
बाद में जब ऑडिट किया गया तो यह मामला सामने आया। इसके बाद मामले में एसडीएम अरविंद शाह ने जांच की और जांच रिपोर्ट पर कलेक्टर ने इनके निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन के दौरान दोनों बाबू कलेक्टर कार्यालय अटैच रहेंगे और इनको जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।