SHIVPURI NEWS-15 जून को रेडिएंट में लगेगा रोजगार मेला, वोल्वो आयशर कंपनी आ रही है

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के प्रतिष्ठित एजुकेशनल ग्रुप रेडिएंट द्वारा 12वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 15 जून को रोजगार मेले का आयोजन अपने सिटी कैंपस रेडिएंट ,हाजी सन्नु मार्केट महल रोड पर किया जा रहा है।

उक्त कैंपस में यशस्वी अकैडमी फॉर स्किल्स द्वारा लर्न एंड अर्न स्कीम के तहत देश की विख्यात कंपनी वोल्वो आयशर पीथमपुर इंदौर के लिए केंपस ड्राइव लगाया जाएगा ।रेडिएंट के संचालक शाहिद खान ने जिले के समस्त आईटीआई एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए इस कैंपस में शामिल होकर इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया है।