SHIVPURI NEWS- 150 साल पुराने शिवालय में गांव शराबी युवक ने की है तोड़फोड़, पुलिस ने शराब सहित पकड़ा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। करैरा थाना सीमा में आने वाली ग्राम पंचायत टोडा में 150 साल पुराने शिवालय में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियां खंडित करने वाला आरोपी पुलिस ने पकड़ने का दावा किया है। करैरा पुलिस के अनुसार आरोपी मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी का दबोच लिया है साथ में आरोपी के पास से 70 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है।

जैसा कि विदित है कि करैरा थाना सीमा में आने वाली ग्रामी पंचाय टोडा पिछोर में 150 साल पुराने शिवालय में स्थापित शिव परिवार को अज्ञात किसी व्यक्ति ने खंडित कर दिया था। जब सुबह मंदिर के पुजारी महेश पंडा पूजा करने के लिए आए तो देखा कि शिव परिवार के श्रीगणेश,नंदी महाराज और शिवलिंग खंडित हो गया हैं। इस मामले की सूचना करैरा पुलिस को दी गई।

करैरा टीआई सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। शिव परिवार के खंडित होने के कारण गांव में रो/ा उत्पन्न हो रहा था। करैरा पुलिस ने इस मामले को चैलेंज के रूप में लेते हुए इस मामले की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस की जांच में पाया गया कि कमल सिंह लोधी ने यह कृत्य किया है।

पुलिस इसकी पतारसी के लिए जुटी हुई थी कि तभी मुखबिर ने सूचना दी की मूर्ति तोड़ने बाला आरोपी कमल सिंह दो प्लास्टिक की कैन जिसमे कच्ची शराब भरकर बीजरी नाला के पास टोडा पिछोर रोड पर से करैरा जा रहा है। करैरा पुलिस में कमल सिंह लोधी को पकड़ने की योजना बनाई और मौके पर पहुंची।

पुलिस ने देखा कि बीजरीनाला के पास टोडा पिछोर रोड पहुंचा तो एक व्यक्ति रोड किनारे दो प्लास्टिक के कैन रखे हुए दिखाई दिया जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल की सहायता से पकडा, कैनों के ढक्कन खोलकर सूंघा तो उसमे देशी शराब होना पायी गयी। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कमल सिंह लोधी पुत्र जहार सिंह लोधी उम्र 23 वर्ष नि. टोड़िया पूरा टोडा पिछोर का होना बताया,पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीब 14000 रुपये को विधिवत जब्त किया । आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 367/23 पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी कमल सिंह लोधी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर थाना हाजा के अप क्र. 362/23 धारा 295 भादवि की घटना करना स्वीकार किया बताया कि मैंने ही शराब के नशे में ग्राम टोडा पिछोर मे शंकर जी के मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़ की थी । आरोपी से खंडित मूर्तियां बरामद हुयी है।