SHIVPURI NEWS- 150 साल पुराने शिवालय में शिवलिंग सहित 3 प्रतिमा खंडित, पार्वती मैया का अपहरण

Bhopal Samachar
सचिन झा @करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले ग्राम टोडा में 150 साल पुराने शिवालय में प्रतिष्ठित प्रतिमाओ को खंडित कर दिया गया है। ग्रामीणों को कहना है कि यह काम किसी नशेड़ी व्यक्ति ने किया है। आज जब मंदिर के पुजारी ने सुबह पूजा करने के लिए शिवालय के पट खोलकर प्रवेश किया तो देखा शिवालय की मूर्तियां खंडित होकर टूटी हुई पड़ी है। वही मां पार्वती की मूर्ति गायब मिली है। मामले की सूचना करैरा थाने को दी गई,मौके पर पहुंचे करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा अपने अमले के साथ मंदिर पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार सिरसौद चौराहे से मात्र 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत टोडा में स्थित 150 साल से भी पुराने मंदिर में असामाजिक तत्वों ने शिवालय में घुसकर स्थापित शिवलिंग को खंडित कर दिया मंदिर के फर्श पर नंदी महाराज और श्री गणेश की प्रतिमा को भी उखाड़ कर खंडित कर दिया है। वही असामाजिक तत्वों ने पार्वती की प्रतिमा को चुरा ले गए।

शिवालय के पुजारी महेश पंडा आज सुबह प्रतिदिन के तरह शिवालय में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग सहित नंदी ओर श्री गणेश की प्रतिमा मंदिर के फर्श पर टूटी हुई अवस्था में मिली। वही पार्वती की प्रतिमा अपने स्थान नहीं मिली। पुजारी का कहना था कि मैंने सोचा कि इन प्रतिमाओं की तरह मां पार्वती भी कही मिल जाए लेकिन ऐसा नही हुआ,मंदिर में घुस असामाजिक तत्वों पार्वती मां की मूर्ति को चुरा ले गए।

टोडा गांव में निवास करने वाले अमरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि यह काम किसी नशेड़ी व्यक्ति का हो सकता है। दारू पीकर मंदिर के पास रोज नशेड़ी मंडराते रहते है। होश वाला आदमी भगवानो के साथ ऐसा नहीं कर सकता है।

टोडा गांव में रहने वाले रविन्द्र सिंह चौहान ने कहा इस गांव में खुले आम अवैध दारू बिक रही है। गांव के हर चौराहे पर अवैध दारू बिक रही है। भले लोगों का बैठना ओर निकलना मुश्किल है कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है। ग्रामीणो का कहना था कि यह काण्ड अवैध बिकने वाली दारू ने करवाया है।