पोहरी। गरीबों को बांटा जाने वाला करीब 15 लाख रुपए के राशन में गड़बड़ी करने वाले उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक और विक्रेता पर गोवर्धन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत पर जांच करने के बाद की गई है।
मामले की शिकायत करते हुए बुधवार को प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी डीएस दांगी ने गोवर्धन थाने में दर्ज कराते हुए कि ग्राम धोरिया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान (0501054) की कई शिकायतें राशन का वितरण करने को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई थी। शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन ओम नमः शिवाय महिला बहू. सहकारी संस्था धोरिया द्वारा किया जा रहा था। इस संबंध में संस्था के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए थे। जिसका जवाब नहीं दिया गया था।
11 मई 2023 को अनुविभागीय अधिकारी पोहरी के द्वारा आदेश जारी कर धोरिया गांव की उचित मूल्य की दुकान को ओम नमः शिवाय महिला बहू सहकारी संस्था धोरिया से हटाकर महिला बहू सहकारी संस्था सेगाड़ा को सौंप दिया गया था।
महिला बहू सहकारी संस्था सेगाडा द्वारा पीओएस मशीन में प्रदर्शित ऑनलाइन स्टांप में भारी कमी के बारे में एक पत्र लिखकर सूचना दी थी। पीओएस मशीन में ऑनलाइन 21244 किलोग्राम गेंहू, 26446 किलोग्राम फ़र्टिफाइड चावल, 7928 किलोग्राम चावल, 300 किलोग्राम नमक, 81 किलोग्राम शक्कर, 6240 किलोग्राम एमडीएम गेहूं, 420 किलोग्राम एमडीएम चावल एवं 763 किलोग्राम फर्टिफाइट चावल दर्ज था। लेकिन ये सारा राशन दुकान के स्टॉक में नहीं था।
राशन की कीमत 15 लाख 85 हजार 285 आंकी गई थी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा राशन की दुकान का भौतिक सत्यापन भी किया गया था। जिसमें राशन की दुकान में राशन उपलब्ध नहीं मिला। इसका एक प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम पोहरी और जिला कलेक्टर को सौंपा गया था। इसके बाद प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी डीएस दांगी के द्वारा गोवर्धन थाने में ओम नमः शिवाय महिला बहू सहकारी संस्था धोरिया के प्रबंधक और विक्रेता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।
गोवर्धन थाना पुलिस ने ओम नमः शिवाय महिला बहूउदेशीय सहकारी संस्था धोरिया के प्रबंधक बनवारी लाल शर्मा एवं विक्रेता विनोद शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।