शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना सीमा में आने वाले ग्राम भयावन से मिल रही है कि 1 माह मे पैसा डबल करने की नाम पर लिए गए 5 लाख रुपए की जब वापसी के लिए तगादे शुरू किए तो पैसे लेने वाले ने 15 लाखों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। इस मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
इस मामले में भौंती थाना क्षेत्र की सीमा मे आने वाले गांव के लोगों ने 02 मई को शिवपुरी एसपी ऑफिस आकर इस मामले का शिकायत आवेदन दिया था। इस आवेदन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को पीडित लोगो ने बताया था की नितिन पुत्र रामेश्वर प्रधान निवासी मगरोनी जिला शिवपुरी ने अपने एजेंटों का जाल बिछाकर इस क्षेत्र के 500 लोगों से शेयर मार्केट के द्धवारा पैसा डबल करने का लालच देकर लगभग 25 करोड की ठगी की है। पुलिस ने इस आवेदन पर कार्यवाही नहीं की है। इसी डबल पैसे को स्कीम में दिए गए पैसों को लेकर आज पैसा वापस मांगा तो पीड़ित के घर में घुसकर गांव के एजेंट ने अपने साथियों सहित मारपीट कर दी,इस मारपीट के वीडियो सोशल पर वायरल हो रहे है।
ग्राम भयावन में निवास करने वाले बृजेश लोधी पुत्र वृन्दावन लोधी ने बताया कि इस महा ठग गिरोह के एजेंट ने अखिलेश लोधी पुत्र रघुवीर लोधी के द्वारा पैसे डबल करने वाली स्किम में 5 लाख रुपए लिए जिसके अगले महीने डबल यानी 10 लाख मिलने थे। जब मेरे द्धारा अखिलेश से बार बार पैसे मांगे जा रहे थे। तो ठग अखिलेश मुझे एक नई तरीख देकर चलता कर दे था। आज अखिलेश और उसके से 15 नकाबपोश बदमाश बृजेश गांव पहुंचकर उसके साथ मारपीट कर दी इसका वीडियो सोशल पर भी वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है। ठग अखिलेश के द्वारा पिछोर विधानसभा के सभी गांव में यह स्किम चलाकर लोगों का करोड़ों रुपए ठग लिया गया है। इसके लेकर गांव के लोगों के द्वारा पुलिस और कलेक्टर को पास आकर अपनी पीड़ा सुनाई फिर ठग अखिलेश के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
बताया जा रहा है। कि ठग अखिलेश के पास की नेता का हाथ होने से उसके आज तक पुलिस कुछ नहीं कर पाई है। वह इसी तरह लोगों के साथ उसके गांव में पहुंचकर मारपीट कर देता है। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ठग अखिलेश के द्वारा ऐसी मारपीट की घटनाओं अंजाम दे चुका है। अब देखना यह होगा की भौती पुलिस इस महाठग अखिलेश पर कार्यवाही करती है। इसी तरह लोगों के साथ मारपीट करता रहेगा।
इन लोगों ने सौंपी थी 02 मई को अपनी उधारी की सूची आवेदन के साथ
बलवीर पुत्र माया शिव लोधी टपरियन से सुखदेव पिता इंदर लोधी निवासी टपरियन जिला शिवपुरी ने 4 लाख 30 हजार रुपये डबल का झांसा देकर खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए ।
राकेश पुत्र मन्नू लोधी निवासी टपरियन 5 लाख रुपए
महेन्द्र सिंह पुत्र सूरज लोधी निवासी टपरियन दो लाख 80 हजार रुपए
गौरीशंकर पुत्र मथुरा प्रसाद लोधी निवासी टपरियन 8 लाख 20 हजार
ब्रजेश पुत्र वृंदावन लोधी निवासी टपरियन से 7 लाख 50 हजार
हरिशंकर पुत्र रामदास लोधी महुआ खेड़ा से 2 लाख 45 हजार रुपए
हरवान पुत्र दरयाव लोधी निवासी टपरियन से 1 लाख 50 हजार रुपए
बालकिशन पुत्र नंदकिशोर लोधी निवासी टपरियन से 1 लाख रुपए
अमरसिंह पुत्र गोवर्धन लोधी से दो लाख चौदह हजार रुपये लिए
एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने दावा किया है कि भौंती थाना क्षेत्र के 15 गांवों के लगभग 500 लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है इन लोगों ने लगभग इस क्षेत्र के ग्रामीणों को 25 करोड़ रुपए की ठगी की है।