SHIVPURI NEWS- 15 साल की नाबालिग अब 2 बच्चों सहित खनियाधाना पुलिस ने की बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार

Bhopal Samachar
काजल सिकरवार@ खनियाधाना। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना से मिल रही है कि खनियाधाना पुलिस ने 13 साल से स्थाई फरारी आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी 13 साल पूर्व अपने गांव से 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर ले गया था। पुलिस ने अब नाबालिग को भी 2 बच्चों सहित बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले गांव मुहारी कला का रहने वाला संतोष केवट पुत्र छोटे केवट 13 साल पूर्व गांव की रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी संतोष केवट के खिलाफ अपराध क्रमांक 187/ 11 धारा 363,366 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी,लेकिन पुलिस की लाख कोशिशो की बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा,इस कारण आरोपी को स्थाई फरारी घोषित कर दिया गया था।

खनियाधाना टीआई धनेन्द्र भदौरिया ने बताया कि इस स्थाई फरारी आरोपी संतोष केवट की पुलिस को पिछले 13 साल से तलाश थी। इसी बीच मुखबीर ने सूचना दी कि आरोपी अपने घर वालो को साथ मिलने आया है और रेड्डी चौराहे पर खड़ा है,पुलिस ने इस 13 साल से फरार आरोपी को पकडने की योजना बनाई और उसे पकडने का प्रयास किया तो वह भागने लगा,लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संतोष केवट पुत्र छोटे केवट उम्र 35 साल निवासी मुहारी कला का होना बताया जो माननीय जेएमएफसी महोदय न्यायालय खनियाधाना के प्रकरण क्र. 187/ 11 धारा 363,366 ताहि मे स्थाई वारंटी होने से गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली था,शादी कर बनी नाबालिग 2 बच्चों की मां
बताया जा रहा है कि आरोपी संतोष केवट नाबालिग को भगाकर दिल्ली ले गया और शादी कर ली थी। 13 साल से पति पत्नी के तरह कर मजदूरी कर रहे थे। इसी दौरान के शादी के बाद 2 बच्चे भी हो गए।