SHIVPURI NEWS- 12वीं क्लास की स्टूडेंट की सुसाइड के बाद प्रेमी ने लिखा miss you meri jaan

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सिटी कोतवाली सीमा में आने वाली गणेश कॉलोनी में रहने वाली एक 12वीं क्लास की स्टूडेंट ने बीते 3 जून को सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी,इस मामले मे आज एक नया मोड़ आया है। मृतक बेटी की मां ने एक युवक पर अपनी बेटी के सुसाइड कारण मानते हुए एक शिकायती आवेदन सौंपा है। मां ने कहा कि वह लडका बेटी को परेशान करता था। बेटी के मरने के बाद स्टेटस डाला था। सबूत के लिए बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी ने सोशल साइट्स पर टाले स्टेटस के फोटो भी सबूत के तौर पर दिए हैं।

युवती की मां ने बताया कि मेरी बेटी को गणेश कॉलोनी का रहने वाला सुनील जाटव लगातार परेशान कर रहा था। वह उसके साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहा था। उसके परिजनों को समझाइश दी लेकिन सुनील ने मेरी बेटी को परेशान करना नहीं छोड़ा। यही वजह रही कि मेरी बेटी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

इसके सबूत हमें मोबाइल से मिले है, जिसमें आरोपी ने मेरी बेटी की फोटो और उसकी मौत का दुख मनाते हुए सोशल साइट पर फोटो अपलोड किए थे। मेरी बेटी तो नहीं रही लेकिन मैं उसकी मौत के जिम्मेदार को सजा दिलवाना चाहती हूं।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।