SHIVPURI NEWS- 10 माह से पत्नी लापता: पति परेशान होकर पहुंचा कलेक्ट्रेट- कहा साहब मेरी पत्नी जिंदा हैं या मर चुकी हैं

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कलेक्ट्रेट से आ रही हैं जहां आज एक युवक ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। युवक ने बताया कि मेरी पत्नी 10 माह से लापता हैं, और मेरे तीन बच्चे हैं जो कि मेरे साथ रहते हैं मेरी पत्नी के गुम हो जाने के बाद मैं व मेरे बच्चे बहुत परेशान हो रहे हैं कृपा ढूंढने की कृपा करें।

जानकारी के अनुसार ग्राम ठाटी पोस्ट खरेह तहसील बदरवास के रहने वाले रामकृष्ण जाटव पुत्र काशाीराम ने बताया कि मेरी पत्नी उमा जाटव पिछले 10 महीने से लापता हैं। काफी तलाशने के बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद इंदार थाना मै मैंने रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। और नाहीं मेरी पत्नी का कुछ पता चला, मेरे तीन बच्चे है, दो बेटा अमित और सुमित, व एक बेटी हैं।

पत्नी के लापता होने के कारण मैं व मेरे तीनों बच्चे काफी परेशान हो रहें हैं। तथा मुझे तो यह भी नहीं पता की मेरी पत्नी जिंदा भी हैं या मर गई हैं। वहीं रिश्तेदारों के यहां हर जगह पता कर लिया, लेकिन पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चला, इसलिए महोदय निवेदन हैं कि मेरी पत्नी को ढूंढने की कृपा करें, आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।