शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची, कि एक अज्ञात युवक के द्वारा मेरे खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिये गये। महिला ने बताया कि एक अज्ञात युवक मेरे पास आया और कहने लगा कि सबके खाते में लाडली बहना के पैसे आ गये हैं, तुम भी चेक करा लो, तो मुझसे वह ठग दो बार अंगूठा लगवा कर चला गया। और जब में बैंक गई तो मेरे अकाउंट से 10 हजार रुपये गायब थे। पीड़ित महिला ने शिवपुरी एसपी से अपने पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार ग्राम ठर्रा की रहने वाली गायत्री परिहार पत्नी कैलाश परिहार ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती बताई, महिला ने बताया कि एक अज्ञात युवक लैपटॉप लेकर गांव में आया, बोला कि आपके खाते में लाडली बहना के पैसे आये हैं, या नहीं एक बार चेक करा लो, महिला के द्वारा अपने खाते में पैसे दिखाएं ठग के द्वारा बताया कि आपके खाते में पैसे नहीं आये है।
महिला से उक्त ठग ने दो बार अंगूठा भी लगवाया, और वहां से चलता बना,जब महिला के द्वारा जब अपने बैंक में जाकर पैसे निकाले तो पता चला कि उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं। महिला ने बताया कि वह मजदूरी के पैसे अपने खाते में किये थे, जबकि उसके खाते मे लाडली बहना योजना के पैसे आए ही नहीं हैं। जो थे उसको भी शातिर ठग के द्वारा उड़ा लिये गये हैं। पीड़ित महिला के द्वारा अपने पैसे वापिस दिलाने की शिवपुरी एसपी से मांग की हैं।