SHIVPURI NEWS- युवक के घर रात के 10 बजे पूजा पाठ करने आये 10 लोग, पूछने पर कर दी परिवार के साथ मारपीट

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से आ रही हैं जहां आज एक परिवार पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचा। कि हमारे पड़ोसी रात के 10 बजे हमारे घर के चौक में हाथ में आग लेकर आये, मैंने पूछा कि तुम लोग ये सब क्या कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि हम पूजा पाठ करने आये हैं। मैंने उनसे मना किया तो उन्होंने मेरी बेटियों के साथ मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार ग्राम करारखेड़ थाना चौकी हिम्मतपुर पिछोर के रहने वाले बृजेश पाल पुत्र बाबूलाल पाल ने बताया कि 4 जून को करीबत 10 बजे की बात हैं मैं व मेरे बच्चे घर पर ही थे तभी आशाराम पाल पत्नी रामकुवर पाल एवं उसके बेटे शोभाराम पाल व विनोद पाल तथा उसके सहयोगी आदि हाथ में आग लिए हुए हमारे घर के चौक में आये, मैंने उनसे पूछा कि आप लोग यहां रात को क्यों आये हो तो कहने लगे कि हम यहां पर पूजा पाठ करने आये हैं, जब मैंने उन्हें रोका तो सभी आरोपीगण मुझे व मेरे परिवार को गंदी गंदी गालियां देने लगे।

तथा मारपीट करने पर आमादा हो गये तो मैंने भागकर छत पर जाकर पुलिस को फोन लगाया तो सभी आरोपी गणों ने एक राय होकर मेरे साथ व मेरी बेटियां पूजा पाल व आरती पाल एवं पुत्र भगवत पाल को पकड़कर लात घूसों से मारपीट की। पूरी घटना की शिकायत हिम्मतपुर चौकी पर की, लेकिन वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई, उक्त लोग व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं जिससे मैं व मेरा पूरा परिवार काफी डरा हुआ हैं। पुलिस अधीक्षक से निवेदन हैं कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की कृपा करें।