बैराड़। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदेरा से आ रही हैं जहां आज एक माह 5 दिन की बच्ची की मौत हो गई, बताया जा रहा हैं कि बच्ची को दस्त की शिकायत थी जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को बैराड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम भदेरा थाना बैराड़ के रहने वाले बाबी कुशवाह ने बताया कि मेरी बच्ची को दस्त की शिकायत थी जिसका इलाज बैराड़ के सरकारी अस्पताल में कराया गया था जहां इलाज के दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची को शिवपुरी रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा हैं कि बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने बैराड़ थाने पहुंचकर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।