सिंधिया के बैज पर कमलनाथ की मोहर:बैजनाथ यादव के घर वापसी के लिए 200 गाड़ी का काफिला रवाना

NEWS ROOM
शिवपुरी।
ग्वालियर राजवंश के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता बैजनाथ यादव का घर वापसी के लिए अपने समर्थको के लेकर 200 गाड़ियों का काफिला आज सुबह 9 बजे रवाना हो गया है। यह नाथ मिलन ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। बैजनाथ यादव ने भाजपा को दिए गए इस्तीफे में कहा कि वह भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है और पार्टी में उपेक्षित है,इस कारण वह स्वाभिमान के लिए कांग्रेस में वापसी कर रहे है इसलिए मुझे भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वो से मुक्त किया जाए।

जैसा कि विदित है कि सिंधिया निष्ठ बैजनाथ यादव का घर वापसी का मामला पिछले 7 दिनो से मामला सोशल पर वायरल हो रहा था। इस खबर को भोपाल समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था इस खबर में बैजनाथ यादव ने पुष्टि की थी कि वह कांग्रेस में वापसी कर रहे है। आज सुबह 9 बजे बदरवास से बैजनाथ सिंह अपने 1000 समर्थको के साथ 200 वाहन लेकर भोपाल निकल चुके है,जहां वह प्रदेश कांग्रेस के नाथ कमलनाथ का हाथ थामेंगे इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी होंगें।

कोलारस विधानसभा की बदली अब राजनीति की दिशा
बैजनाथ सिंह यादव के कांग्रेस में पुनः वापसी होने पर कोलारस की राजनीति की दिशा बदल गई है। बैजनाथ की वापसी पर सिंधिया की प्रतिष्ठा पर तो आंच आई है साथ सीधे पूर्व विधायक महेन्द्र रामसिंह यादव के टिकट पर संकट के बादल छा गए है। कोलारस विधानसभा मे कांग्रेस से बैजनाथ सिंह यादव को टिकट मिला है तो भाजपा दो यादवों को लडा नही सकती है,इस कारण महेंद्र यादव टिकट से वंचित हो सकते है। यह क्लीयर है कि बैजनाथ यादव कांग्रेस में जब ही शामिल हुए होंगे जब कोलारस से कांग्रेस की टिकट का क्लियर होगा,नहीं तो बैजनाथ सिंह सिंधिया का दामन छोड़ कमलनाथ का हाथ नही पकडते। इस राजनीतिक घटनाक्रम से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी अवश्य मंद मंद मुस्करा रहे होंगे,कि टिकिट के लिए महेन्द्र सिंह यादव संकट थे वह बैजनाथ यादव के कांग्रेस में शामिल होते ही हट गया है।