शिवपुरी। शिवपुरी में भी क्रिकेट की ऑनलाइन स्कोरिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि कार्यशाला में क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ-साथ स्कोरिंग का शौक रखने वाले क्रिकेटरों को जोड़ा जाएगा, ताकि वह सीख सके कि मैच के दौरान उन्हें स्कोरिंग किस आधार पर और कैसे करनी है। यदि यह प्रक्रिया खिलाड़ी सीख लेते हैं तो न केवल स्कोरिंग जॉब के लिए वह रोजगार हासिल कर सकेंगे, वरन यह भी जान सकेंगे कि कैसे क्रिकेट मैच की लाइव कमेंट्री को स्क्रीन के जरिए हम लोगों तक पहुंचाते हैं।
दरअसल खिलाड़ियों और क्रिकेट में रुचि रखने वाले लोगों के लिए इस नई पहल की शुरुआत मध्य प्रदेश जूनियर क्रिकेट चयन समिति के पूर्व सदस्य ग्वालियर चंबल संभाग के चीफ कोच रहे,इंद्रजीत शिंदे द्वारा शिवपुरी जिला क्रिकेट एसोसिएशन और माधवराव सिंधिया क्रिकेट अकादमी के बैनर तले आयोजित करने की प्लानिंग की गई है। उन्होंने बताया कि महानगरों में यह कोर्स बहुत होते हैं, जिनका सीधा लाभ युवाओं को मिलता है। लेकिन छोटे शहरों के में भी यदि इस तरह के कोर्स प्रारंभ हो जाएं
तो लोगों को इन खेलों की डिस्प्ले प्रक्रिया को समझना भी आसान होगा। पूर्व चीफ कोच इंद्रजीत शिंदे ने यह भी बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग में शिवपुरी जिला वह पहला स्टेशन बनेगा जहां ऑनलाइन स्कोरिंग प्रक्रिया क्रिकेट की सिखाई जाएगी। इसके लिए द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता पूर्व कोच क्रिकेटर गुरचरण सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है और उनसे ऑनलाइन स्कोरिंग प्रक्रिया के लिए डेट मांगी गई है। निर्धारित समय मिल जाने के बाद 3 दिन की यह खिलाड़ियों को होगा लाभ, यदि यहां पर ऑनलाइन स्कोरिंग सेमिनार आयोजित किया जाए
तो इसका लाभ सीधा यहां के युवाओं और खिलाड़ियों को होगा। हम इसी की प्लानिंग कर रहे हैं, जो संभवत जून के पहले हफ्ते में शिवपुरी में शुरू होगा। संभाग का यह पहला जिला है, जहां इस तरह की पहल की जा रही है। इंद्रजीत शिंदे, पूर्व मध्य प्रदेश जूनियर क्रिकेट चयन समिति सदस्य और ग्वालियर चंबल संभाग चीफ कोच कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें शिवपुरी जिले के स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज के युवाओं को भी स्कोरिंग प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा और वह इन कोर्स को सीखकर रोजगार भी हासिल कर सकेंगे।
ऑनलाइन स्कोरिंग सेमिनार से यह होगा लाभ
1.क्रिकेट मैच की रनिंग कमेंट्री को किस ढंग से दिखाया जाता है, यह सिर्फ महानगरों के विद्यार्थी जानते हैं। क्योंकि वहां पर इसके ट्रेनिंग सत्र चलते हैं, ऐसे में छोटी जगह के क्रिकेटर और युवाओं को यह सीखने का अवसर मिलेगा।
2. आजकल क्रिकेट लीग का जमाना है और आईपीएल की तरह कई तरह की क्रिकेट प्रतियोगिताएं देश, प्रदेश, संभाग और जिला स्तर पर होने लगी है। ऐसे में एक जगह की टीम जब दूसरी जगह खेलने आती है तो वहां के खिलाड़ियों और लोगों में यह जानने की उत्सुकता होती है कि हमारी टीम का लाइव स्कोर क्या है। इस प्रक्रिया की सिर्फ ऑनलाइन स्कोरिंग के जरिए प्रदर्शित किया जा सकता है। जिसका सीधा लाभ यह होगा कि मैच के दौरान जैसे हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों की स्कोरिंग देखते हैं, उसी तरह से हर तरह की क्रिकेट स्कोर मोबाइल पर क्लिप के माध्यम से लाइव उपलब्ध होगी।
3. 3 दिन के सेमिनार में युवाओं को दक्ष किया जाएगा ताकि वह इस क्षेत्र में अपना आगे भविष्य बनाना चाहते हैं तो कुशलता हासिल कर आगे बढ़े।