जेएम गुरु नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर तहसील में वार्ड क्रमांक 15 मे स्थित गल्ला मंडी और बिजली विभाग के बीच खाली पडी शासकीय भूमि सर्वे नंबर 533 पर अवैध निर्माण कर दुकाने बनाई जा रही थी। यह भूमि सडक के किनारे है-लाखो रूपए की इस भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत तहसीलदार को मिली तो मौके पर पहुंचे नरवर तहसीलदार ने निर्माण को रोकते हुए भवन निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया और अपने न्यायालय में अवैध निर्माण का प्रकरण कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी के पास नरवर के रहने वाले आलोक शर्मा एवं मुकेश भार्गव गल्ला मंडी के पास मुख्य सडक किनारे हजार फुट का अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने दुकाने बनाने का प्रयास किया जा रहा था इस निर्माण की शिकायत नरवर तहसील दार विजय शर्मा को लगातार मिल रही थी। बताया जा रहा है कि आज दोपहर तहसीलदार विजय शर्मा के साथ नरवर नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा। बताया जा रहा है कि निर्माणकर्ताओं से जमीन के दस्तावेज मांगे तो निर्माणकर्ता मौके पर कोई भी कागज प्रस्तुत नही सके।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अमले ने तहसीलदार के आदेश पर अवैध निर्माण में लाई जा रही सरिया गिट्टी सहित भवन बनाने के उपकरण भी भी जब्त कर लिए और पुलिस की सुपुर्दगी में रखवा दिया। वही निर्माण कर्ताओं का कहना था कि यह दुकान नही कुटीर का निर्माण किया जा रहा था जो नरवर नगर पंचायत से स्वीकृत हुई थी और इस जमीन का पट्टा 1998 में हुआ था। वही तहसीलदार ने कहा कि मेन सड़क किनारे की भूमि पर किसी भी प्रकार के कोई पट्टे नहीं दिए गए हैं मेरे द्वारा न्यायालय में प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया गया है