शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया ने आज प्रशासनिक व्यवस्था के चलते जिले तीन एसआई के ट्रांसफर किए है। बामौरकला थाना प्रभारी पुनीत वाजपेयी को करैरा भेजा गया वही एसआई नीरज राणा को बामौरकला थाना प्रभारी बनाया गया है। वही करैरा थाने में पदस्थ एसआई नीतू धाकड़ को मायापुर थाने भेजा है।