शिवपुरी। शिवपुरी शर्मसार होने वाला एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है यह वीडियो किसी फेसबुक ब्लॉगर ने वायरल किया है। यह वीडियो शिवपुरी के रेड लाइट एरिया का बताया जा रहा हैं। इस वीडियो में ब्लॉगर ने पूरा रेड लाइट एरिया घूम घूम कर बताया है। इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि रेड लाइट एरिया में 200 रुपए में जिस्म बिक रहा है वह भी खुलेआम
इस वीडियो मे ब्लॉगर बता रहा है कि यहां कैसे आना चाहिए और कौन कौन सी सावधानी बरतनी होगी। ब्लॉगर ने एक बार यह नही बताया कि यहां पुलिस का डर है यह शिवपुरी के लिए सबसे शर्मसार होने वाला विषय है। यह सर्वविदित है यह सालों से देह बेचने का कारोबार होता है।
यह होता है नाबालिगो का बलात्कार
शिवपुरी शहर देहात थाना क्षेत्र में आने वाले रेड लाइट एरिया से लगातार खबरें मिल रही है कि यहा नाबालिगो का शोषण होता है,यह मानव तस्करी की सबसे बडी मंडी है यह नाबालिग खरीद कर लाई जाती है और उनसे धंधा कराया जाता है। यह वीडियो इस बात की सच्चाई है कि वह देह व्यापार खुलकर किया जाता है। देश में नाबालिगो की सुरक्षा के लिए पॉक्सो एक्ट बनाया गया है लेकिन पुलिस के संरक्षण के कारण यहां पर एक भी बार ऐसी खबर नही आई कि जिस्म बेचने वाले किसी रैकेट का पर्दाफाश किया गया है,और ना ही पुलिस ने कई सालो से यहा छापामारी कार्रवाई की है। यह दमडी से दाम कमाया जाता है कि यह दाम कहां कहां जाता है कि इस वायरल वीडियो ने स्पष्ट कर दिया है।
शहर में एड्स का खतरा
शिवपुरी में रेड लाइट ऐरिया में जिस्म बेचने का खेल जारी है लेकिन यह खुले आम नही होता है यहां के सैक्स वर्कर की एड्स की जांच भी नही जाती है इसलिए यहां से एड्स का खतरा भी शहर में बढ रहा है।