SHIVPURI NEWS- मदर्स डे: जन्म देने वाली तो अकेली मां होती है, आप हजारों बच्चों का पालन करने वाली हो— नम्रता

NEWS ROOM
शिवपुरी। बच्चों को जन्म देने वाली तो सिर्फ मां होती है लेकिन आप हजारों बच्चों पालन हारी मां होती हैं उनको पोषित बच्चों की देखभाल भी आप बेहतर ढंग से सुपोषित कर करती हैं जिनके जीवन की आशा उनकी खुद की मां छोड़ देती है यह काम सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही कर सकती है इसलिए हमने तय किया कि उन महिलाओं का मदर्स डे के अवसर पर सम्मान किया जाए जो समाज के लिए सर्वाधिक उपयोगी महिलाएं हैं और मां के रूप में यदि कोई सर्वाधिक उपयोगी हमें लगता है तो वह यही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं ।

इसीलिए हम उन्हें सम्मानित कर गौरव का अनुभव कर रहे हैं। यह बात जेसीआई शिवपुरी क्वींस ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर मदर्स डे के अवसर पर कार्यकर्ताओं की सराहना कर कही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेसीआई क्वीन की शशि शर्मा ने कहा कि भगवान कृष्ण को भले ही देव की माता ने जन्म दिया हो लेकिन उनकी पहचान यशोदा माता के पालन से जानी जाती है ठीक उसी तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हजारों बच्चों की देखभाल करके उन्हें नया जीवन दिया है और जच्चा के साथ-साथ बच्चों के जीवन के लिए भी वह एक नई आशा की किरण बनी है इसीलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका समाज में जेसीआई पदाधिकारी आंगनबाड़ी कार्य सराहनीय है। 

दरअसल मातृ दिवस के अवसर जेसीआई शिवपुरी क्वींस के तत्वावधान में वार्ड नंबर 34,36, 37, 39 में पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और उनके कार्य को प्रोत्साहित भी किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण शर्मा, सुषमा रजक, पदमा शर्मा, सत्रो बानो, सविता रजक इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने में मुख्य भूमिका जेसीआई अध्यक्ष नम्रता गौतम, शशि शर्मा, रेखा कुलश्रेष्ठ, निशा चौरसिया, रेखा गुप्ता, अंजलि शर्मा और जेसीआई टीम की मौजूदगी में शर्मा, सत्रो बानो, सविता रजक इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने में मुख्य भूमिका जेसीआई अध्यक्ष नम्रता गौतम, शशि शर्मा, रेखा कुलश्रेष्ठ, निशा चौरसिया, रेखा गुप्ता, अंजलि शर्मा और जेसीआई टीम की मौजूदगी में किया गया।

जिसमें कार्यकर्ता और जेसीआई टीम ने अपनी मां के किस्से. सुनाओ और मां के लिए गाने समर्पित किए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को खूबियां बताते हुए संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों की भोजन में पोषक तत्वों को शामिल करना, सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सब की जानकारी देना और सबसे बड़ी बात उनको उनके काम के बदले में इतनी सैलरी भी नहीं मिलती कि वह घर का खर्च आसानी से चला सके बावजूद इसके वह काम करती हैं। और 24 घंटे की उनकी सेवा होती है। हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा को नमन करते हैं।