शिवपुरी। महानिदेशक जेल अरविंद कुमार ने बड़ौदी स्थित सर्किल जेल शिवपुरी के नए मुलाकात कक्ष का शनिवार को लोकार्पण किया। सर्किल जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य ने बताया कि पूर्व में जो मुलाकात कक्ष था, उसमें एक बार में तीन से चार बंदियों की मुलाकात हो पाती थी। बंदियों के परिजनों को मुलाकात के लिए इंतजार करना पड़ता था। अब नया मुलाकात कक्ष बनने से एक बार में 18 से 20 बंदियों की मुलाकात हो सकेगी। महानिदेशक जेल अरविंद कुमार ने महिला वार्ड का निरीक्षण किया।
सर्किल जेल शिवपुरी की जेल उद्योग में बनी जैकेट की क्वालिटी में सुधार करने को कहा कि जैकेट में जेल का लोगो व जेल का नाम अलग से अंकित करें। ताकि यह उत्पाद जेल ब्राण्ड के तौर पर पहचाना जा सकें। बता दें कि जेल मुख्यालय भोपाल ने सर्किल जेल शिवपुरी के जेल उद्योग की जैकेट को विक्रय केन्द्र घोषित किया है। सर्किल जेल शिवपुरी में बनी जैकेट प्रदेश की सभी जेलों को आवंटित की जाएंगी। महानिदेशक जेल ने सर्किल जेल के लिए 10 नई एलईडी टीव्ही. एवं वाद्य यंत्र देने का आश्वासन दिया है।
महानिदेशक जेल ने जिला जेल गुना के जेल विस्तार, सब जेल चांचौड़ा में पानी व बाउण्ड्रीवॉल, जिला जेल श्योपुर, सब जेल कोलारस व पोहरी में जेल के आगे व पीछे बाउंड्रीवॉल का प्रस्ताव जेल मुख्यालय भोपाल भेजें। सब जेल करैरा में पानी की व्यवस्था का प्रस्ताव भेजें। सब जेल पिछोर में कर्मचारी आवास से जेल तक पहुंचे सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को 12 लाख स्वीकृत कर दिए हैं। सर्किल जेल शिवपुरी में सिंध की पाइप लाइन बिछाकर रनिंग वाटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।